कठूमर बीडीओ ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीना द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत जाड़ला के गांव बाडला में अपनी टीम के साथ ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ,महात्मा गांधी नरेगा एवं जल शक्ति अभियान के तहत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम बाडला के स्कूल परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग अवरुद्ध पाया गया।इसके लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । इसके बाद विकास अधिकारी ने चारागाह वाली तालाब में मिट्टी खुदाई कार्य पर स्वयं ने फावड़ा लेकर आधे घंटे मिट्टी खुदाई कर श्रमदान किया।
विकास अधिकारी द्वारा श्रमदान के कार्य को देखकर वहां पर उपस्थित श्रमिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने तालियां बजाकर विकास अधिकारी का सम्मान किया। इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन में सोख्ता गड्ढा का निरीक्षण किया एवं तकनीकी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा के साथ सहायक अभियंता पॉप सिंह, शिवराम मीणा,कनिष्ठ तकनीकी सहायक मीना खान, धनेश गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश गुर्जर, सरपंच पूजा जाटव आदि मौजूद रहे।