कठूमर शेरसिह मीणा ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर कराया गणगौर माता का पूजन
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर सरपंच शेरसिह मीना द्वारा गणगौर माता का पूजन मंत्राेच्चारण पूर्वक विधी विधान से कराया गया इस दाैरान काेविड -19 गाईड लाईन की पूर्ण पालना की जानकारी के अनुसार कठूमर ग्राम पंचायत कार्यालय पर गणगौर माता पूजन सरपंच शेरसिह मीना ने मंत्राेच्चारण के साथ विधी विधान व काेराेना गाईन लाईन की पालना के साथ कराया। वही सरपंच शेरसिह मीना ने बताया की देश व प्रदेश मे गणगौर का त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। काेराेना महामारी के चलते कठूमर कस्बे मे प्रतिवर्ष गणगौर का लगने वाला मेला विगत दाे बर्षाे से निरस्त किया गया। काेराेना की दूसरी लहर के कारण इस वार गणगौर मेला निरस्त कर दिया गया है। और कठूमर ग्राम पंचायत मे ग्राम विकास अधिकारी व वार्ड पंचाे की माैजूदगी मे गणगौर माता का पूजन काेराेना गाईन लाईन की पालना करते हुए कराया गया। उन्हाेने आमजन काे संदेश देते हुए कहाॅ की सभी कार्य छाेड कर काेविड-19 की गाईड लाईन की पालना करे। इस माैके पर ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुन्दर गर्ग, उपसरपंच प्रतिनिधि श्यामसुन्दर, पत्रकार अशोक जैन, पं. मनाेज भारद्वाज, देवेश भारद्वाज, पत्रकार जीतेंद्र जैन, वार्ड पंच केदार शर्मा, वीरेंद्र जाटव, नुन्नी देवी, दीनदयाल खण्डेलवाल,हरिभगवान,राजवती,राजेन्द्र आदि माैजूद रहे