कठूमर तहसीलदार व सीआई नेे क्षेत्र में ईद के दिन पढी जाने वाली नमाज को लेकर दिए निर्देश
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र में समस्त मस्जिद व मदरसों के मौलवियों एवं मौलानाओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ईद के त्योहार पर इबारत घर पर ही कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, कठूमर थाना प्रभारी कमल सिंह, नायब तहसीलदार हनीफ खान, ऑफिस कानूगो भूप सिंह, फील्ड गिरदावर ओम प्रकाश सैनी आदि टिटपुरी स्थित मस्जिद पर पहुंचे और मौलवी रिजवान को निर्देश दिए गए कि ईद मिलन व इबादत घर पर ही रह कर मनाया जाए। जिससे कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके। तथा मौलवी मौलानाओं को यह भी बताया कि कोरोना को लेकर किया जा रहा कोविड वैक्सीनेशन भी अधिक से अधिक कराएं एवं लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर सभी को वैक्सीनेशन कराने में सरकार का सहयोग करें।
साथ ही कठूमर क्षेत्र के समबन्धित गिरदावर, पटवारियों को ईद को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिये।