कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक संपन्न
बनेड़ा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ राजकुमार गोयल) कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 27 फरवरी 2022 को होने वाले प्रस्तावित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर दिनांक 02 जनवरी 2022 रविवार को मेघरास ग्राम में विस्तृत कार्य योजना एवं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कायमखानी कौम के सभी गांवों से पधारे सैकड़ो वरिष्ठ एवं युवा सरदारों ने भाग लिया आज की बैठक में मेवाड़ कायमखानी कौम से दिनांक 1 जनवरी 2022 तक प्राप्त सहयोग राशि (नगद एवं घोषित) का हिसाब रसीद बुक की क्रम संख्या के हिसाब से प्रस्तुत किया जो कि 1720145/- सत्रह लाख बीस हजार एक सौ पैतालीस है हिसाब प्रस्तुत करने के पश्चात कौम के मिले अपार सहयोग को सहयोग राशि से प्राप्त सुझावों के अनुसार जोड़ों की रजिस्ट्रेशन फ्रीस 21000 से घटाकर क्रमशः 11000/--11000/- अक्षरे ग्यारह- ग्यारह हजार वर एवं वधू पक्ष के लिए निर्धारित की गई । मेंघरास ग्राम वासियों ने घोषणा की है कि सम्मेलन में होने वाले भोजन का खर्च मेंघरास ग्रामवासी वहन करेंगे इसलिए सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की ग्राम वासियों द्वारा जो भी सहयोग राशि प्राप्त हुई व पुनः ग्राम वासियो को लौटा कर उनकी रसीद निरस्त की जायेगी ताकि वह उसका उपयोग भोजन खर्च में कर सके। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 31 जनवरी 2022 निर्धारित करने पर सहमति बनी।
शाहपुरा सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष जनाब रमज़ान खान नाहरसागर ने पिछले सम्मेलन की शेष बचत राशि 342751/- रुपये तीन लाख बयालीस हजार सात सौ इक्कावन का सहयोग सम्मेलन के दिन 27 फरवरी 2022 को कौम के दो बुजुर्ग सरदारो के करकमलों द्वारा नगद कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति को सुपुर्द करने की घोषणा की, शाहपुरा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति एवं कायमखानी कॉर्डिनेशन सेवा संस्थान भीलवाड़ा ने आगे बढ़ कर जो सहयोग दिया है उसके लिए कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष इमरान कायमखानी ने दोनो संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सम्माननीय सदस्य महानुभावों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया । जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति वधु (लड़की) की रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने की नही है उन बच्चियों का रजिस्ट्रेशन कौम के भामाशाहों द्वारा वहन किया जायेगा एवं उनकी सूचना गुप्त रखी जायेगी । सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा जिसमे सामान क्रय समिति में सभी गांवों से वरिष्ठ सरदारों को लिया जाना है । एवं अन्य समितियो का भी कार्य के अनुरूप पारदर्शिता के साथ गठन किया जायेगा ।
जोड़ो के रेजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे।
शाहपुरा में मोहब्बत अली खा (प्रिंसीपल ) 96021 63435, आमीन PTI साहब 98280 85505, मेंघरास में ताज खा 98 29 045875, जमील खान 77 37 496786, भीलवाड़ा में, नाहर खां 963-631-1771, यासीन खां 80790 88065 रमजान खा नाहरसागर, शेर अली खा कायमपुरा, सांवत खा (अध्यक्ष राजस्थान कायमखानी महासभा), ताज खा युवा अध्यक्ष, इक़बाल खा (पार्षद साहब) शाहपुरा, गोरु खा निम्बाहेड़ा, मुस्ताक खा (ठेकेदार साहब) निम्बाहेड़ा, मुराद खा प्रतापपुरा, भाऊदिन खा मेंघरास, शौकत खा शाहपुरा, आमीन PTI साहब, लाला बापू मेंघरास, शौकत खाजी सरदारपुरा, मोहम्मद अली थानेदार साहब, हाजी सलीम साहब रूपपुरा, शौकत खा भीमपुरा, रमजान खा रायला, नाहर खा भीलवाड़ा ने अपने विचार व्यक्त किए ।