फरीदाबाद से चोरी हुई केन्ट्रा, कनवाडी के जंगल से बरामद, हरियाणा पुलिस को सौंपी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) हरियाणा के फरीदावाद से चोरी की गई केन्ट्रा को पहाडी थाना पुलिस ने रविवार को फरीदावाद की पुलिस के साथ दबिश देकर केन्ट्रा को फतेहपुर के जंगल से बरामद कर हरियाणा पुलिस को सौप दिया है।
थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया है की सूचना मिली की फरीदावाद के थाना सैक्टर नम्बर-7 मे दर्ज मुकदमा 677/21 में नफेसिह जाट की केन्ट्रा गुडएयर कम्पनी व नहर के समीप खडी आइसर केन्ट्रा को बदमाश चोरी कर कनवाडी गांव इलाके मे ले आए है। उधर भरतपुर कन्ट्रोल रूम की सूचना पर कामा पुलिस अपने क्षेत्र की कनवाडी जानकारी करते हुए पहाडी पहुची।
उधर केन्ट्रा मे लगे जीपीएस सिस्टम से पीछा करते हुए फरीदावाद के एएसआई सुखविन्दर नागर,जमशेद खान मय पुलिस जाप्ते के पहाडी़ पहुचे। जिस पर एसआई पृथ्वीसिह खटाना के नेतृत्व मे टीम गठित कर फरीदाबाद व कामा पुलिस के एएसआई शेरसिह, कास्टेबल भूपसिह, हेमन्त, बब्लू के साथ पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस ने फतेहपुर व कनवाडी क्षेत्र मे घेराबंदी कर केन्ट्रा व बदमाशो की तलाश शुरू की केन्ट्रा एक ज्वार के खेत में बदमाशो ने छुपाकर खडी कर फरार हो गए है पुलिस ने मौके से केन्ट्रा को बरामद कर फरीदावाद पुलिस को सौंप दिया है।