खेतड़ी विधायक जितेंद्र सिंह ने झड़ाया बालाजी मंदिर में लगाई धोक
नवरात्रा शुभारंभ पर कल्पवृक्षों की पूजा अर्चना की पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया कल्प वृक्ष के नीचे बैठकर मांगी गई हर मनोकामना हमेशा पूर्ण होती है ......डॉक्टर जितेंद्र सिंह
उदयपुरवाटी. / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी ग्राम के झड़ाया बालाजी मंदिर में गुरुवार को पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने नवरात्र के प्रथम दिन धोक लगाकर मन्नत मांगी l कार्यक्रम के दौरान मंदिर के महंत श्री श्री सीताराम महाराज ने शाल ओढ़ाकर पूर्व मंत्री का सम्मान किया l वहीं समाजसेवी व पूर्व उप प्रधान मदन लाल भावरिया वह डॉक्टर के के यादव डॉ राम अवतार गजराज ने शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया l तत्पश्चात खेतड़ी विधायक ने पौधारोपण भी किया ll इस दौरान अपने उद्बोधन में बोलते हुए पूर्व मंत्री व खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कल्पवृक्ष का पेड़ बहुत ही पवित्र पेड़ होता है इस पेड़ के नीचे बैठकर अगर कोई व्यक्ति मनोकामना करता है तो उसकी हर मनोकामना हमेशा पूर्ण होती है l कार्यक्रम में समाजसेवी मदन लाल भावरिया, डॉ राम अवतार गजराज, डॉक्टर के के यादव ने भी कल्पवृक्ष की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी l इस दौरान एडवोकेट दिनेश कुमावत, भगवान सहाय यादव, प्रधानाध्यापक अशोक पालीवाल, देवी सहाय गजराज, प्रहलाद, हनुमान यादव, ओमप्रकाश, रामसिंह कस्वा, रोहिताश यादव, गोदा राम, जीतू कुड़ी सहित कई लोग उपस्थित थे l