घरट में बच्चों को बंधक बनाकर की लुटपाथ
पिण्डवाडा (सिरोही,राजस्थान/ रमेश सुथार) पिण्डवाडा के समीपवर्ती ग्राम घरट में अज्ञात लुटरों ने बधुवार शांम को घर में घुसकर बच्चों को बंधक बनाकर लुटपाथ की। लालाराम पुत्र सोमाजी जाति ग्रासिया, उम्र 29 वर्ष निवासी घरट (खादराफली) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 4 अगस्त, बुधवार को शांम करीब 8 बजे मैं और मेरी पत्नि सोहनफली-घरट ई-मित्र पर काम से गये थे, तभी करीब आधे घंटे में काम खत्म कर अपने घर गये, तो देखा एक बच्चें का मुंह व हाथ बांधे थे, तो दुसरे बच्चें पर रजाई डाली गई है। मेरे बडे पुत्र मुकेश उम्र 10 वर्ष से पुछा तो बताया कि दो व्यक्ति मेरे पीछे से आकर सिर पर कपडा डालकर मुंह व हाथ बांध दिये और मेरे से बार-बार कहां कि तुम्हारे पिताजी रूपये कहां रखते है तथा बच्चें को बहुत डराया व जान से मारने की धमकियां दी, जिसके बाद में मेरा बच्चा बदहाल स्थिति में बेसुध हुआ, तो अज्ञात चोरों ने घर के कोने में डाल दिया। लेकिन मेरा छोटा बच्चा दिनेश उम्र 5 माह रोने लगा, तो अज्ञात चारों ने रोते बच्चें पर रजाईयां डाल दी। इससे बच्चों की जान तक जा सकती थी, अगर हम समय पर नहीं लौटते, लेकिन इस दरम्यान अज्ञात चोरो ने मेरी किराणा दुकान से खाद् सामग्री व अन्य सामग्री सहित 25 सौ रूपये लुट कर ले गये। जबकि पिण्डवाडा व आस-पास में चोरी व लुटपाथ ही घटना आये दिन बढ रही है।
स्थानीय गोचर भूमि, कांदम्बरी बांध की पहाडी, कांटल सहित अन्य आस-पास खेतो में ऐसे लोग निवास कर रहे है, जिनके पास किसी भी प्रकार के पहचान पत्रो के दस्तावेज नहीं है। ऐसे लोंग कहां से आये है और किसके इशारे पर सरकारी भूमि पर निवास कर रहे है। और वे लोग कहां पर काम करते है सहित अन्य जानकारीयों जुटाने के लिए पुलिस को सर्व करवाने की जरूरत है, ताकि लुटपाथ व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकें। जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वारदाते बहार से आये अपराधी तत्व के लोंग कर रहे है।