कोविड-19 के के योद्धाओं का जोश, जुनून और जज्बे साथ किया भव्य स्वागत
कोविड-19 के योद्धाओं स्थानीय प्रशासन, चिकित्साकर्मी, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित विभिन्न लोगों का जोश जुनून और जज्बे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा के जयपुर रोड नारायणपुर में स्थित श्रीमती महादेवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास समिति के समन्वयक गजेंद्रसिंह तंवर, नरेश कुमार शर्मा, होशियार यादव, रामकिशोर शर्मा, कृष्ण कालावत, गोपालसिंह शेखावत के द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 के योद्धाओं स्थानीय प्रशासन, चिकित्साकर्मी, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित विभिन्न लोगों का जोश जुनून और जज्बे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नारायणपुर उपतहसील के नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र पोसवाल, होम्योपैथिक चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिलकराज अरोड़ा, पुलिस कांस्टेबल राजवीर, लक्ष्मण प्रसाद, समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी थानागाजी वीपीसिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. इंद्रदेव यादव, डॉ. इंद्रपाल यादव, हुक्मनामा समाचार के संवाददाता सुनील कुमार शर्मा, थानागाजी पत्रकार गोपेश शर्मा, पत्रकार जगदीश शर्मा, पत्रकार बिन्टू कुमार सहित विभिन्न कोविड-19 में जागरूकता तथा प्रशासन की एडवाइजरी का अनुपालन करवाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे लोगों को अभिषेक मिश्रा के द्वारा सभी कोरोना वारियर्स का माला पहनाकर एवं तोलिया ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अभिषेक मिश्रा ने कहा कि मैं सभी कोरोना योद्धाओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर गजेंद्रसिंह तंवर, अभिषेक मिश्रा, सुनील कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, मनोज जाट, सौरव शर्मा, पीयूष शर्मा सहित आदि लोग मौजूद थे।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट