धड़ल्ले से चल रहा बड़े पैमाने पर अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
डीग (भरतपुर/राजस्थान) ड़ीग उपखंड में वन संरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन बड़े पैमाने पर बेखौफ चल रहा है और से रोकने के लिए उत्तरदाई पुलिस वन विभाग और खनन विभाग के कार्मिक अवैध खनन को रोकने के स्थान पर खनन माफिया से सांठगांठ कर चांदी काटने में लगे हुए हैं।
प्रदेश सरकार ने समूचे ड़ीग उपखंड के पर्वतीय क्षेत्र को वन सरक्षित क्षेत्र घोषित कर इस क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है ।इसके बावजूद उपखंड के धमारी सेऊ अढ़।वली अंजारी जटेरी, बलदेववास आदि आधा दर्जन गावो में बड़े पैमाने पर अवैध खनन लगातार धड़ल्ले से चल रहा है और अवैध खनन कर निकाले गए पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्राली सरेआम पुलिस थाने चौकियों और वन और खनन विभाग के कार्यालय के सामने से प्रतिदिन निकल रहे हैं और पुलिस, खनन और वन विभाग का पूरा अमला मूक दर्शक से बने हुऐ है।
संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट