प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर- सिंह
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने शुक्रवार को बडेसरा के जुल्का मंदिर पहुंचकर बदमाशों के हमले में घायल हुए मोनी बाबा का हालचाल जाना।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सत्ता के लालच में गुटबाजी में उलझी हुई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर है। आए दिन महिलाओं दलितों और कमजोर वर्ग के साथ अत्याचार की घटनाएं हो रही है । आम आदमी भय के वातावरण में जी रहा है ।राजस्थान पुलिस का एक स्लोगन है आमजन में विश्वास अपराधियों में भय। इस स्लोगन के विपरीत परिणाम राजस्थान में देखने को मिल रहे हैं यंहा तो लग रहा है अपराधियों में विश्वास आमजन में भय। आए दिन मंदिरों पर साधु संतों पर हमले किए जा रहे हैं ।पहले बडेसरा मंदिर पर हमला हुआ उसके बाद झुल्का पर मोनी बाबा पर कातिलाना हमला हुआ नगदी और मोबाइल छीन कर ले गए।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को देखकर तो यही लगता है कि राजस्थान सरकार ने शायद साधु संतों को और मंदिरों को तोड़ने फोड़ने का ठेका खुलेआम अपराधियों को दे दिया है। उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि साधु संतों पर हमला करने वाले हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करके कार्यवाही की जाए।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने साधु संतों के साथ हो रहे हमलों को गंभीरता से नहीं लिया तो इसको लेकर शीघ्र ही पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर अनशन किया जाएगा।