समस्त राशन कार्डों को 10 दिसंबर तक आधार कार्ड से करें लिंक, अन्यथा नही मिलेगा राशन
भरतपुर, राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग ( 2 दिसंबर) पंचायत समिती ड़ीग के सभागार मे उपखंड के समस्त राशन ड़ीलरो की बैठक प्रवर्तन अधिकारी रामस्वरूप चौधरी की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सभी राशन डीलरों को सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड 10 दिसंबर तक आवश्यक रूप से उनके आधार कार्डो से लिंक करने के निर्देश दिए। अन्यथा सीडिंग से वंचित रहे उपभोक्ताओं को दिसंबर माह की राशन सामग्री नहीं मिल पाएगी
प्रवर्तन अधिकारी चौधरी ने नए वन नेशन वन राशन मे सीडींग के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोडने पर ही राशन का बितरण किया जावे ,गेहु के पहूचने पर तुरंत मशीन मे प्राप्त करे ओर मृत ,लड़की की शादी एवं उपभोक्ता के पलायन की सूचना तुरंत कार्यालय को दें । इस अवसर पर उचित मूल्य डीलर संघ के अध्यक्ष देशराज सिंह सहित रामजीत गुर्जर ,योगेश गोयल ,मोहन सिंह ,राजपाल ,केके ,अनिल ,हैमसिंह ,कैलाश , , ओम प्रकाश ,बच्चू आदि लोग मोजुद थे।