लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी ने बांटे 51 राशन किट
खैरथल / हीरालाल भूरानी
लायंस क्लब खैरथल मंडी के सह सचिव एडवोकेट लायन भानुप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में क्लीयर विजन आई केयर खैरथल में लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के सानिध्य में,प्रांतीय सीईओ सिग्नेचर प्रोजेक्ट लायन सुनील अरोड़ा के मुख्य आतिथ्य में तथा लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में 51 राशन किट का वितरण किया गया।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि मैंने पूरे प्रांत ही नहीं मल्टीपल के अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर यह महसूस किया कि मैं बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं कि लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व जोन चेयरपर्सन और प्रांत 3233 ई-1 के रीजन हनि ओपल के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता पूरे प्रांत में सबसे बेहतर सेवा कार्य कर रहे हैं। और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि डॉ रिंकू मेहता के नेतृत्व में लायंस क्लब को और ऊँचाइयाँ मिलेगी। लायंस क्लब खैरथल मंडी द्वारा निशुल्क संचालित मोक्ष वाहिनी सिग्नेचर सेवा गतिविधि है जिसके संचालन की प्रशंसा प्रांत और मल्टीपल ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। जरूरतमंदों,विधवाओं,असहायों को राशन का कच्चा सामान भेंट करना अद्वितीय है।
लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि लायंस क्लब खैरथल मंडी लगभग प्रत्येक माह राशन किट का वितरण करता है हमारी इच्छा रहती है कि हमारे क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे।
लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि राशन किट में 3 किलो चावल,5 किलो आटा,1 किलो दाल,1 लीटर तेल,साबुन,हल्दी,मिर्च,नमक सहित 14 किलो सामान दिया जाता है।
इस अवसर पर लायन डॉ प्रदीप मलिक,लायन आजाद चौधरी,लायन सुभाष गोयल,लायन शिव खंडेलवाल,लायन सुरेश गुप्ता,लायन पंकज शर्मा,लायन जसपाल सिंह,लायन पुरूषोत्तम दास गुप्ता,लियो अध्यक्ष विपुल वलेचा,लियो सचिव नरेंद्र गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे