लायंस प्रांतीय कार्यक्रम कल्याणम सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) गांधी जयंती के अवसर पर लायंस प्रांतीय कार्यक्रम कल्याणम सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत शहर के मध्य मुख्य चौराहे पुल के नीचे से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली पुल के नीचे से पुराना बस स्टैंड तक निकाली गई। गौरतलब है कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन शहर की तीनों इकाइयों लायंस क्लब, रॉयल लायंस क्लब व लियो क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। निकाली गई रैली में क्षेत्रवासियों को दो अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई व कोरोना महामारी, डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए उपायों के बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही अपील की गई कि कोरोना महामारी अभी हमारे बीच से गई नहीं है।
इससे बचाव के उपाय निरंतर जारी रखने होंगे, मास्क पहनना है, हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी बनाए रखनी है, अन्यथा त्योहारों की खुशियां बीमारी साथ में ला सकते हैं। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से भी बचना होगा। पूरी बाजू के कपड़े पहनने, पानी को ढक कर रखने, स्वच्छता व सफाई का ध्यान रखने, पानी की टंकियों को बंद रखने में निरंतर सफाई करते रहने हेतु जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में सेवा सप्ताह के मुख्य सलाहकार प्रमोद अग्रवाल व हरी प्रसाद अग्रवाल ने लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर तीनों क्लबों के अध्यक्ष लायन राजकुमार जिंदल, दिनेश अग्रवाल, हेमंत नागर, मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, जागरूकता रैली संयोजक अंकुर जैन, दीवान सिंह, रवि अग्रवाल सहित प्यारे लाल सैनी, पवन गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, ललित शर्मा, राकेश अग्रवाल, कविता गुप्ता, राकेश रोहिल्ला, कर्मवीर यादव, महेंद्र शर्मा, हर्षित जैन, मनोज शर्मा, महेश जैन, हंसराज, अमित यादव, बलराज चैहान, अनिल जांगिड़, कमल शर्मा, डॉ जे आर राव, केपी यादव, महेश पारीक, लायन मुकेश मोदी, बृजराज सिंह चौहान आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।