हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के विरोध हाईवे खलवाने की मांग के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने की महापंचायत
बहरोड़ (अलवर/राजस्थान / योगेश शर्मा) राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध जताकर हाइवे खुलवाने के मामले में महापंचायत की गई । जिसमे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आज शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था । लेकिन धरना दे रहे किसान नेताओं के सभा स्थल पर नही होने के कारण एक बार मामला गरमा गया था ग्रामीण हाइवे की हरियाणा सीमा में धरने पर बैठ गए और बेरिकेटर्स हटाने की जिद पर अड़ गए । लेकिन हरियाणा राजस्थान के प्रशासन ने दो घंटे का समय लेकर किसान नेताओं से बात कर समाधान करने की सहमति के बाद शाम 5 बजे का समय दिया गया । 5 बजे बाद राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील , किसान नेता रामपाल जाट मोके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो से वार्ता कर देर कहा कि हम सभी किसान संगठनो से बात करके आप को बता देंगे । किसान नेताओं की बात मानते हुए स्थानीय लोगो ने कहा कि आपके कहने पर हम लोग आज आज का समय और दे रहे है वरना कल के बाद महिलाओं सहित हम लोग जबरन बेरिकेटर्स को हटाकर यातयात चालू करवा देंगे । इस दौरान कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी किसान नेताओ और स्थानीय प्रशासन की होगी