सकट क्षेत्र में पहुंचा टिड्डी दल किया फसलों पर हमला, किसानों की फूली सांसे
सकट अलवर
सकट 3 जुलाई सकट क्षेत्र मे शुक्रवार को कई गांव व ढाणियों में टिड्डी दल पहुंच गया। और खेतों में खड़ी खरीफ की फसल सहित पेड़ पौधों पर अपना कब्जा जमाकर उसे चट करने लग गया । टिड्डी दल को देखकर लोगों की सांसें फूल गई गए। और लोगों ने टिड्डी दल को भगाने के लिए घर में जो मिला उसे लेकर खेतों की ओर भागे और टिड्डी दल को भगाकर उन्होंने अपने खेतों में खड़ी खरीफ की फसल को नुकसान होने से बचाया।
सकट गांव के पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा नाथलवाडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा व थमावली गांव के पप्पू राम ठेकेदार ने बताया कि सकट क्षेत्र के गांव थमावली चौकीदारों की ढाणी छाडवालों की ढाणी सकट गांव की बड़ी-बाड़ी सैनियों की ढाणी आदि में टिड्डी दल पहुंच गया। और खेतों में खड़ी खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार सहित पेड़ पौधों पर बैठकर उसे चट करने लग गया। टिड्डी दल को देखकर क्षेत्र के किसानों की सांसें फूल गई। किसानों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर थाली परात पीपा व अन्य वस्तुओं को बजाकर शोर करते हुए। टिड्डी दल को भगाया। और टिड्डी दल से अपनी फसलों को नुकसान होने बचाया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट