थानागाजी क्षेत्र मे एल पी एस विकास संस्थान द्वारा मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों में नि:शुल्क मास्क वितरण के लिए क्षेत्र मे एल पी एस विकास संस्थान द्वारा 12500 मास्क वितरण करने के साथ ही 50000 हजार से अधिक लोगों को घर घर जाकर जागरूक कर रहें हैं
थानागाजी अलवर
थानागाजी, निकटवृती ग्राम भोपाला में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा कोविड 19 के खिलाफ जन जन को जागरूक करतें हुए घर घर जाकर मास्क वितरण किए गए, संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षणों, कारणों व लोक डाउन के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत भोपाला के समर्पण गांवों में 2500 मास्क वितरण करने के लिए भोपाला निवासी समाज सेवी लीला राम मीणा का सहयोग प्राप्त कर सम्पूर्ण गांवों में मास्क वितरण किए जा रहे हैं
आज भोपाला में घर घर जाकर 800 मास्क वितरण किए गए। संस्थान द्वारा मास्क वितरण करने का कार्य लांक डाउन के बाद से ही प्रारंभ किया गया है,तथा वर्तमान समय तक संस्थान द्वारा बारह हजार पांच सो मास्क वितरण करनें के साथ ही 50 हजार से अधिक लोग जागरूक किए जा चुके हैं। मास्क वितरण का कार्य संस्थान लांक डाउन प्रारंभ होने के साथ ही शुरू किया गया था तथा संस्थान द्वारा आगे भी नियमित रूप से चालू रखा जाएगा। ग्राम पंचायत भोपाला में धैतल 300 , आमाला 450, रुपुकाबास 700 , ढिगारिया 600 , भोपाला 800 मास्क वितरण किए गए।
रामभरोसी मीना