जनूथर मे लुपिन ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग - लूपिन संस्था के तत्वधान में अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में बुधवार डीग ब्लॉक की ग्राम पंचायत जनुथर में सफाई अभियान का शुभारंभ गॉव के सरपंच प्रतिनिधि करतार चौधरी, लुपिन ग्राम विकास पंचायत के अध्यक्ष हरिओम सेंजवाल के नेतृत्व में कराया गया।
सरपंच प्रतिनिधि सिंह ने बताया कि लुपिन संस्था द्वारा गॉव में सफाई अभियान शुरू किया गया जिसमें गॉव के मुख्य मुख्य जगहों को चिन्हित कर सफाई कराई जावेगी। जनूथर गॉव में विगत कई महीनों से सफाई नही हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा 5 महीने पहले सफाई कराई गई थी। लेकिन गॉव में गंदगी फिर से जमा हो गयी है। अबगॉव में प्रवेश करते ही दांतलोठी मोड़ से कन्याशाला तक, डालचंद सैनी से रामसिंह बघेल का रास्ता, बस स्टैंड, पी एन वी बैंक तिराया, हरिजन बस्ती होते हुए मुख्य बाजार एवम मुख्य बाजार से नदबई रोड़ तक रास्ते के घूरे, कूड़े -कचड़ा, कंटीले पौधे, नाली सफाई, कचरा हब, सड़को की सफाई आदि स्पॉट चिन्हित किये गए जिनकी साफ सफाई कराई जानी है। डीग के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता ने बताया कि लुपिन संस्था ग्राम पंचायत जनुथर में जहाँ जहाँ बहुत गंदगी रहती है उन जगहों को साफ करेगी, क्योंकि बारिश का मौसम प्रारंभ होने वाला है इस लिये बारिश से पहले ही गॉव की साफ सफाई कर दे। जिससे बारिश के समय मे गंदगी न हो। और जिससे मौसमी बीमारिया न फैले। कार्यक्रम में संस्था से अंशुल गुप्ता, प्रहलाद , हरिओम एवम गॉव के ग्रामवासी उपस्थित थे।