लूपिन ने कामां उपखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उपलब्ध कराएं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
कामां (भरतपुर,राजस्थान) लूपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के निदेशनुसार आज दिनांक 28 मई 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी 03 व गोपालगढ़ 01 पर कोविड पॉजिटिव व संक्रमण पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 20 ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध करवाए गए जिनका वितरण उपखंड अधिकारी पहाड़ी संजय गोयल द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा के लिए लूपिन द्वारा आवश्यक चिकित्सा सामग्री कोविड सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की मांग गोपालगढ़ में , पहाड़ी के अनुरूप तुरंत प्रभाव से मुहैया कराई जा रही है जिसके लिए हम लूपिन फाउंडेशन के सीताराम गुप्ता का आभार प्रकट करते हैं उनकी संस्था द्वारा बहुत ही अमूल्य सहयोग प्रशासन को दिया जा रहा है
जिससे कोरोना महामारी से बचाव के लिए तकनीकी उपकरण समय समय पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिससे मरीजों की चिकित्सा प्रभावी रूप से की जा रही है इस अवसर पर लूपिन पहाड़ी वरिष्ठ परियोजना समन्वयक तारा चन्द सैनी ,फील्ड सुपरवाइजर राजू बघेल,प्रभारी मोहन सिंह सीएचसी पहाड़ी व गोपालगढ़ प्रभारी अमित फौजदार , तहसीदार पहाड़ी रमेश जी,अमजद सरपंच प्रितिनिधी भेसेड़ा ,पूर्व सरपंच रतन सिंह पहाड़ी , राममोहन सरपंच प्रितिनिधी फतेपुर ,लुपिन ग्राम विकास अध्यक्ष गोपालगढ़ मुकेश गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे
- रिपोर्ट- हरिओम मीणा