खैरथल में हुआ माधव ई बाईक्स का उद्घाटन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) माधव ई बाईक्स के निदेशक अभय सिंह यादव ने बताया माधव ई बाईक्स का उद्घाटन सोमवार को अलवर रोड वाया पडीसल खैरथल में GoGoA1.Com के निदेशक श्रीकांत शिंदे द्वारा किशनगड बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में,नगर पालिका खैरथल के पार्षद विनोद वलेचा की अध्यक्षता में,लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता व लायंस क्लब खैरथल मंडी के नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल,अलवर जिला सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव,सलारपुर सरपंच राजेश के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ।
श्रीकांत शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि इस संस्थान पर पेट्रोल वाली गाड़ियों में बेट्री लगाने का कोर्स भी कराया जाएगा। नई साईकिल,मोटरसाइकिल व स्कूटर आदि बेचे भी जाएंगे व पुरानो वाहनों में बेट्री लगा कर दिया जाएगा।
रामहेत सिंह यादव ने कहा कि आज भारत में बेट्री वाहनों की जरूरत है हमारी केंद्र सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है और वो दिन दूर नहीं जब कुछ वर्षों के बाद सड़क पर सभी वाहन बेट्री से चलने वाले ही दिखेंगे।
पार्षद विनोद वलेचा ने कहा कि बेट्री वाहनों की आज के समय में जरूरत है और दूरगामी सोच का नतीज़ा है जो खैरथल में बेट्री वाहनों का शोरूम खुला है।
डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि बेट्री से चलने वाले वाहनों से पर्यावरण प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है।
अभिषेक गोयल ने कहा कि बेट्री से चलने वाले वाहनों मे खर्चा भी प्रति किलोमीटर बहुत ही कम (नगण्य) आता है। इस अवसर पर खैरथल व आसपास के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।