जादूगर शिव कुमार को दूसरी बार मिला एशिया प्राइड अवार्ड
सोडावास के पास रामबास गांव का है शिवकुमार जादूगर
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरण सिंह) देश में कोई कमी नहीं है जब मौका मिलता है यह प्रतिभाएं निकलकर लोगों के सामने आ जाती हैं । इनके व्यक्तित्व और मन को आज तक कोई नहीं पहचान पाया। ऐसी ही एक शख्सियत ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलवर जिले के सोडावास कस्बे का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार 28 फरवरी 2021 को होशंगाबाद रोड स्थित फाइव स्टार होटल ला-पर्ल में इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश की गिनी चुनी हस्तियों को एशिया प्राइस अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में कई सारी फिल्म व सीरियल्स में अभिनय के दम पर लोगों के चहेते रहे बॉलीवुड सिने स्टार सीनियर फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा द्वारा एशिया प्राइड अवार्ड 2021 प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में अलवर जिले के मुंडावर तहसील के सोडावास के समीप गांव रामबास के जाने-माने सेलिब्रिटी पर्सन स्टंटमैन मैजिशियन शिवकुमार द्वारा 25 हजार से ज्यादा हाउसफुल मैजिक शो के माध्यम से बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत मिशन, नशा मुक्ति और अंधविश्वास के खिलाफ देश प्रेम की झलक से भरपूर जागरूकता संदेश का आमजन तक लाइव प्रदर्शन करने व भारतवर्ष में विभिन्न बुक ऑफ रिकॉर्ड्स कंपनियों द्वारा सम्मानित व हजारों स्वयंसेवी, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थानों द्वारा एक समाजसेवी के रूप में सम्मानित होने पर इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट रहे फिल्मी सितारों की दुनिया के बेताज बादशाह सीनियर फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा के हाथों एशिया प्राइड अवार्ड 2021 प्रदान किया गया। जो पूरे अलवर जिले के क्षेत्रवासियों हेतु बहुत ही गर्व और खुशी की बात है।
बता दें आर्टिस्ट मानव सेवा समिति के बैनर नीचे भी इसी तरह का भारी संख्या में कोरोना जन जागरूकता का कार्य चला था । जो आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड समाज सेवी संगठन के संरक्षक जादूगर शिव कुमार के निर्देशन में लगभग 60 आर्टिस्टो द्वारा सामूहिक रूप से किया था। जिसको सरकारी, गैर सरकारी एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा तथा साथ ही प्रशासन द्वारा भी काफी सराहा गया था।