मोदी सरकार के जनसेवा में सफलतम सात एवं मोदी 2.0 के दो वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत जनसेवा कार्यों के रूप में मनाएगा महाराणा प्रताप मण्डल
ब्यावर (अजमेर,राजस्थान) भारतीय जनता पार्टी महाराणा प्रताप मंडल की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन आज किया गया। जिसमे इस वर्चुअल मीटिंग में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रसन्नचंद्र मेहता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और इस मीटिंग की अध्यक्षता नरेश मित्तल, मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई। आईटी सेल संयोजक एडवोकेट जितेंद्र ठठेरा ने बताया कि इस वर्चुअल मीटिंग का आयोजन केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार सफलतम 7 वर्ष और दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण हो जाने पर इस कोरोना काल में सेवा ही संगठन अभियान के रूप में मनाने का निश्चय किया गया। इस वर्चुअल मीटिंग में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया। इस सेवा गतिविधियों में मुख्यत: मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा, पशु-पक्षियों को चारा और दाना पानी, परिंडे लगाना, रक्तदान शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन व राशन किट की व्यवस्था करना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर आदि का वितरण करके मनाया जाए और नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों और देशहित में लिए गए बड़े फैसलों का जनजागृति के जरिए व्यक्तिगत वीडियो, विज्ञप्ति और अपने विचारों के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर मनाया मनाया जाए तथा मण्डल में सेवा कार्यों को सोशल मीडिया में डिजिटल कॉपी के रूप में भी प्रदर्शित किया जावे। इसी प्रकार अपने वक्तव्य में आगे कहा कि वर्तमान में विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी सरकार के किए जा रहे जनहित कार्यों पर अपना दोष मढ़ने और गैर जिम्मेदाराना साजिशपूर्ण बयानों और कृत्यों के जरिए गलत नैरेटिव बनाए जा रहे हैं जिसमें पीएम केअर फण्ड द्वारा राजस्थान को 1900 वेंटिलेटर प्राप्त हुए लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा 1500 से भी अधिक वेंटिलेटरों को कबाड़ में पटक दिया जिससे इस भयावह कोरोना लहर में उपयोग नही हो सके। इस तरह के कार्यो के जरिये जनता में अविश्वास पैदा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि निंदनीय है। जिससे प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा जनता में जाकर विश्वास के साथ जागरूकता पैदा किया जाए।
इसी दौरान महामंत्री सत्येंद्र यादव व संतोष जाग्रत ने बताया कि दिनांक 30 मई 2021 को रक्तदान शिविर राजदरबार गार्डन में सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा और वार्ड नंबर 6 में भी दिनांक 28 मई 2021 को छावनी रेलवे फाटक बाहर भवन में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव सेवा ही संगठन कार्यक्रम संयोजक दिलीप बाबेल एवं सहसंयोजक ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा निरंतर पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान वर्चुअल मीटिंग में हेमंत चंदेल, राजेश्वरी यादव, रवि चौहान, हरीश सांखला, दिलीप खत्री, महेश माहेश्वरी, हेमंत लाटा, नरेन्द्र सांखला, नटवरलाल अरोड़ा, प्रकाश माली, प्रीति शर्मा, राकेश चौहान, आरपी गहलोत, सचिन चौहान, दिलीप सेन, दीपक चौहान, त्रिलोक शर्मा, अनीता शर्मा, पन्नालाल साहू व तारा सोनी उपस्थित थे।
- रिपोर्ट- जीतेंद्र कुमार ठठेरा