महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर द्वारा निशुल्क मंत्रोषधि सुवर्ण प्रकाशन संस्कार शिविर व RAS व्यास का सम्मान समारोह सम्पन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) रविवार पुष्प नक्षत्र को महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केंद्र पुर की अध्यक्षा शारदा व्यास व सहसचिव रतन देवी शर्मा के सानिध्य मे संस्कृति आर्य गुरूकुलम राजकोट के तत्वाधान व वैभव मंत्रोषधि केन्द्र के सहयोग से RAS संगीता जी व्यास की अध्यक्षता व पुष्पा जी त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि, चंदा जी पाठक,नोरति जी व्यास भंवरी देवी व्यास के मुख्य आतिथ्य में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर 1 से 16 वर्ष तक के 95 बच्चों को मंत्रोषधि पिलाई गई जो कि बच्चों को शारिरिक मानसिक व तेजस्वी व शक्तिशाली बनाने में उत्तम औषधि है तथा पुर की बेटी जो कि वर्तमान में श्रमविभाग भीलवाड़ा में तथा हाल ही में RAS लिस्ट में तहसीलदार पदस्थापन पर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में वीरा आशा सेन ,निर्मला उपाध्याय ललिता भाटी इंदुबाला पायक आदि ने सहयोग किया । प्रमिला त्रिवेदी सुमन व्यास मंजु शर्मा सोनु शर्मा आदि उपस्थित थे। अथिति देवो भव से अध्यक्षा शारदा व्यास द्वारा सभी का अपर्णा व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया