गोतस्करों के खिलाफ सीकरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 26 गोवंशो को कराया मुक्त
भरतपुर,राजस्थान / लोकेश ख्नड़ेलवाल
सीकरी-नगर :- जहा राजस्थान प्रदेश मे समय समय पर में राजनैतिक पलटवार के चलते सरकार बदलती रहती है लेकिन अलवर-भरतपुर ही नही बल्कि प्रदेश में गौ-तस्करी, गौकशी जैसी घटनाओं के ग्राफ में कोई बदलाव दिखाई नही देता है. पूर्व में हुई घटनाओं के लिए भले ही बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा हो लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भी प्रदेश मे गौतस्करी के हालात जस के तस बने हुए है हैं.
बीती रात सीकरी पुलिस को मुखबीर के जरीए सूचना मिली की तीन 407 गाड़ियो मे गौवंशों को तस्करी के लिए नगर की तफ़र से सीकरी-पहाड़ी की तरफ ले जाया जा रहा है, जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुलपाड़ा के समीप नाकेबंदी की! पुलिस व नाकेबंदी को देखकर गोतस्कर गाड़ियो को छोडकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने गाड़ियो को चैक किया तो पाया की गाड़ियो मे ठूस-ठूस कर गोवंश भरे हुए मिले, पुलिस ने 3 गाड़ियो से 26 गौवंशों को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया गया
दिन प्रतिदिन गौतस्करी की वारदात सामने आती रहती है . इसके बावजूद पुलिस गौ-तस्करों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले पिछले एक साल मे गौ-तस्करी की बड़ी वारदात सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस की नाकेबंदी का गौ-तस्करों पर कोई असर नही दिखाई दे रहा है. ऐसा लगा रहा है जेसे संसाधनों के आभाव के चलते ये चौकियां केवल शौ-पीस बनकर रह गई हैं.