अलवर जिले की प्रमुख खबरें
अलवर
*श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित दौड़ को इंदिरा गांधी स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,जूली ने खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी
*स्मेक पीते दो गिरफ्तार* *एक चोर गिरफ्तार*
*एनईबी थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार स्मेक का सेवन करते राहुल चौधरी उर्फ भंडारी और जितेंद्र सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा सुने,मकान,कार्यालयों और दुकानों से कम्प्यूटर सामग्री चुराने के आरोप में राकेश उर्फ राणा को गिरफ्तार किया
*मकान मालिकों और किरायेदारों का किया सत्यापन*
*नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह यादव के अनुसार भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर अनन्तराज हाउसिंग सोसायटी में विशेष अभियान चलाकर मकान मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया।यह कार्य थाना क्षेत्र में लगातार चलाकर अपराधी किस्म के लोगों को चिन्हित किया जाएगा।
*लाखों का जुर्माना वसूला *
*शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम के अनुसार आमजन को कोरोना महामारी में जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 364400 जुर्माना राशि वसूली गई।
*तिजारा विधायक के शिकायती पत्र से खान विभाग में हड़कंप*
*विधायक संदीप यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय को की थी शिकायत क्षेत्र में अवैध लीज और क्रेशर से अंधाधुंध खनन की शिकायत CMO ने पूरे मामले मेंअधिकारियों को दी है रिपोर्ट पेश करने के निर्देश तिजारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा वर्षों से अवैध खनन
*अलवर पुलिस अधीक्षक ने VC के माध्यम से की सुनवाई*
*अलवर। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आज की तीसरी ई जन सुनवाई, कोरोना संक्रमित व्यक्तियों, अन्य समस्याओ पर VC के माध्यम से की सुनवाई, कोरोना संक्रमित परिवार का सोशल मीडिया पर मजाक बनाने वाले के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई
*भिवाड़ी नगर परिषद के उपसभापति के साथ विवाद ,लगी सिर पर चोट*
* भिवाड़ी नगरपरिषद उपसभापति बलजीत यादव के साथ विवाद, विवाद में उपसभापति के सिर में लगी चोट। भिवाडी सेक्टर 4 के पार्क में चल रहा था काम। असामाजिक तत्वों ने पार्क के काम में डाली बाधा। बाधा की सूचना पर पहुंचे थे उपसभापति।
*अलवर चोपानकी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार एटीएम बदलकर कर चुके है हजारों वारदात।
आरोपियों के कब्जे से 20 बैंकों के 57 एटीएम कार्ड बरामद
*15 साल के किशोर ने 9 साल की मासूम भतीजी से किया दुष्कर्म*
* भिवाड़ी थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है किशोर बच्ची के दूर के रिश्ते में चाचा लगता है
* फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया*
* राजगढ़ थाना पुलिस ने फेसबुक पर अवैध हथियार के साथ हो फोटो अपलोड करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक सुरेर निवासी है पूछताछ में युवक ने बताया कि समाज में अपना रुतबा बनाने के लिए उसके द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड किया था
* चलती बाइक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग*
* अलावड़ा कस्बे में चलती बाइक में शार्ट सर्किट से आग लग गई जान बचाने के लिए बाइक सवार युवक चलती बाइक से कूद गया यह घटना अलावड़ा कस्बे की जुम्मा मस्जिद के समीप की है जहां युवक बाजार से सामान खरीद कर घर जा रहा था
* 4 दिन की हड़ताल के बाद खुली कृषि उपज मंडीयां*
* मंडी टैक्स व कृषक कल्याण फीस के विरोध में राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर 4 दिन की हड़ताल के बाद कृषि उपज मंडी शनिवार को खुल गई जिसमें चना, सरसों, तारामीरा,अरहर के भाव में उछाल देखा गया