माचाड़ी कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
माचाडी/अलवर/ महेश चन्द्र मीणा
माचाड़ी कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दिन लोगों ने गरीबों को अपनी श्रद्धा अनुसार दान पुण्य दिया तथा एक दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुए देखा गया
वहीं दूसरी ओर माचाडी राजगढ़ के मध्य वन खंड महादेव स्थित गौशाला में भक्तों का आना जाना लगा रहा भक्तों द्वारा गऊओ को गुड़ चने हरी सब्जी चारा खिला कर पुण्य कमाया इस अवसर पर बांदीकुई के अनंतपुरा गांव के पंडित बिशम्बर दयाल शर्मा ने गायों को चारा डालने के लिए छः हजार रुपए की राशि भेंट की इस अवसर पर पंडित कैलाश चंद शर्मा शुभम शर्मा रानू शर्मा ख्यालीराम सैनी बाबू सैनी मुकेश शर्मा माचाड़ी मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा बाबूलाल शर्मा सहित अनेक भक्त गौशाला में उपस्थित थे