मकराना विधायक मुरावतिया द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मेडिकल उपकरण किए भेंट
मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कोरोना काल को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्र मकराना के सभी राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रविवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर चार लाख 55 हजार रुपए के मेडिकल उपकरण मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र चौधरी को भेंट किए। इस दौरान उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए चार लाख 55 हजार रुपए की लागत से ब्लड प्रेशर मशीन, ताप मापन मशीन, ऑक्सीजन व पल्स मीटर सहित अन्य मेडिकल उपकरण विधायक कोष से मंगवाए और उन्हें उक्त अधिकारियों को भेंट किए ताकि मकराना की जनता को इस कोरोना काल में राहत मिल सके। विधायक मुरावतिया ने कहा कि कोरोना काल मे हर गांव तक अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले, यह उनका प्रयास है। इस मौके पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र रान्दड़, किसान मोर्चा के ज़िला संयोजक प्रेम प्रकाश मुरावतिया, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, बोरावड़ मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र व्यास, बजरंग जाटलिया, नेमीचंद खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद