बाबा लहरीदास महाराज की मूर्ति स्थापना पर हुए अनेक आयोजन

Sep 16, 2021 - 19:45
 0
बाबा लहरीदास महाराज की मूर्ति स्थापना पर हुए अनेक आयोजन

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) सांगलपति गांगवा धुणी घाट के बालाजी के पास, गांगवा में सन्त लहरीदास बाबा की चौथी बरसी पर मूर्ति स्थापना की गई। मेघवाल समाज सेवा समिति मंत्री समाजसेवी गंगाराम तानाण ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि में भजन जागरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। अखिल भारतीय सांगलिया धुणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 ओमदास जी महाराज के सानिध्य में सभी कार्यक्रम आयोजित हुए। भजन संध्या में भजन गायक  जगदीस दास ने गणेश वंदना, गुरु महिमा सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इनके बाद दूरदर्शन के गायक भजन सम्राट विनोद कुमार बामनिया ने भजनों से सबको मोहित कर दिया जिससे भक्तजन भक्ति में लीन होकर नाचने लगे। इस दौरान धुना महंत सन्त मोहनदास, मदनदास, लादूराम तानाण डीडवाना, सरवन दास सिनोदिया, मोहनदास पनवा, जोराराम, नांगल बासड़ा, खेमदास, गोपालदास दिलढाणी, महेन्द गिरी चुरू, सरपंच गांगवा हरजीराम, दुर्गाराम, लक्ष्मणदास आदि संतो ने अपने प्रवचनों व भजनों से लाभाविन्त किया। गुरुवार की सुबह बाबा लहरीदास महाराज की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें समाजसेवी व भामाशाह परसाराम कीरडोलिया, मेवाराम गांधी, प्रभुराम खती, बंसीलाल राजोरा, शांती देवी राजोरा, अमरचंद कुमावत, पार्षद सुमेरसिंह राठौड़, पार्षद सुरजकुमार बरवड़, पार्षद पति मूलचंद बेसरवाडिया, सरपंच हरजीराम पंवार, भींवाराम गांगवा, मजदूर यूनियन प्रदेश महासचिव बंसीलाल बिंजना, ठेकेदार बाबूलाल बरवड़, हेमराज सोगन, बंशीलाल इनानिया, छीतरमल पिंडार, श्रवणराम चेडीवाल, नारायण अड्डानिया, मौहनलाल पिंडर, हनुमानराम, सत्य नारायण आसोपिया, रतनलाल राजोरा सहित अन्य मौजुद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................