रीट परीक्षार्थियों की व्यवस्था व मदद के लिए आगे आए कई सामाजिक संगठन
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में आज एसडीएम सुरेन्द प्रसाद की अध्यक्षता में 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की व्यवस्था को देखते हुए व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्य, सरपंच,पार्षद व अन्य कस्बेवासियों के साथ बैठक आयोजित की.कस्बे में 11 परीक्षा सेंटरों में 3176 परीक्षार्थी भाग लेंगे.दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्री बाबाकेलाबक्श सेवा समिति द्वारा निशुल्क वाहन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटरों पर पहुँचाया जायेगा.जिसमें थानाधिकारी हरलाल मीणा,अधिशाषी अधिकारी नरसी लाल मीणा, नपा अध्यक्ष रामावतार मित्तल मोजूद रहे.पत्थर व्यवसाय संघ, रेडीमेट व्यवसाय संघ व हार्डवेयर व्यवसाय संघ द्वारा परीक्षा के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया.वही इन्होंने एक वैन गाड़ी लगाकर निशुल्क परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.वही परचून किराना संघ,रेडीमेट संघ द्वारा एक एक हजार बिस्कुट के पैकेट बांटे जाएंगे.सामाजिक संगठन शंखनाद फाउंडेशन,परिंदे फाउंडेशन,यूथ फाउंडेशन, युवा भगतसिंह टीम,ब्राह्मण समाज समिति,अग्रवाल समाज समिति, खंडेलवाल समाज समिति,प्रजापत समाज समिति द्वारा अलग अलग ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है.वही कस्बे के कृष्णा गार्डन,गजिया गार्डन, सोना मोती मैरिज होम,गंगा वाटिका,पंवार मैरिज होम,लक्ष्मी पैलेस,अग्रवाल रिसोर्ट के संचालको के द्वारा परीक्षार्थियों को ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई हैथानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि परीक्षा के दिन महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है.पुलिस प्रशासन के चप्पे चप्पे पर मुस्तेद इंतजाम कराये जाएंगे असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा एसडीएम ने कस्बे में कार्यरत सामाजिक संगठनों के युवाओं रीट परीक्षा की व्यवस्था में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल कैलाश चंद मिश्रा संजय सिंघल,वेदप्रकाश पटेल,अकरम पंवार कैलाश मित्तल,राजेन्द्र,त्रिलोक निखिल पवन आदि मौजूद रहे.