विवाहिता ने पति व ससुरालजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया
बयाना भरतपुर
बयाना 20 जून। शादी विवाह में 25 लाख रूप्ए खर्च करने के बाद भी दहेज लोभी पति व ससुरालजनों का मन नही भरा तो वह नवविवाहिता वधु को और दहेज लाने के लिए तरह तरह से तंग व परेशान करने लगे और मांग पूरी ना होने पर आखिर उसे घर से निकाल ही दिया। अब पीडिता नवविवाहिता ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाते हुए दहेज लोभी पति व अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया हैं पुलिस के अनुसार कस्बे की लालबाग काॅलोनी निवासी एक नवविवाहिता ने पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी गत 25 जनवरी 2019 को गावं लहचैराकलां निवासी युवक हरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र के साथ हुई थी। उसका पति रेलवे में लोको पायलट बताया। इस शादी में करीब डेढ सौ ग्राम सोने के आभूषण व दो किलों चांदी के आभूषणों व एक बुलट मोटरसाइकिल एवं तमाम सामान सहित करीब 25 लाख रूप्ए खर्च किया जाना बताया है। पीडिता के अनुसार इसके बावजूद भी उसके सास ससुर पति, देवर व ननद उसे दहेज में और सामान लाने की मांग करते हुए तंग व परेशान करने लगे। कई बार मारपीट भी करते रहे।कई बार सामाजिक तौर पर समझाए जाने के बावजूद दहेज लोभी नही माने । पुलिस ने दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट