चौरी चौरा के अमर शहीदों को कलाकारों ने अनूठे रूप में दी श्रद्धांजलि नृत्य करते पहुंचे शहीद स्मारक
गोरखपुर जिले में जागो फाउंडेशन के कलाकारों ने जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
चौरीचौरा (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पर अमर शहीदों को शनिवार युवा टीम के द्वारा अनूठे ढंग से श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक एवं संस्कृति गतिविधियों के पुनर्जागरण को समर्पित था जागो फाउंडेशन संस्था गोरखपुर के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सांस्कृतिक आयोजन किया गया कार्यक्रम के लिए सुबह 6:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पर कलाकारों ने पहुंचना शुरू कर दिया लगभग प्रातः 7:00 यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई और एडीएम वित्त राजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कलाकारों की नृत्य यात्रा को रवाना किया
कलाकारों की नृत्य यात्रा चौरी चौरा के शहादत स्मृति थीम सॉन्ग पर नृत्य करते हुए शहीद स्मारक के लिए निकली, कार्यक्रम को लेकर सभी कलाकारों में भारी जोश और उत्साह दिखाई दिया कलाकारों के इस अनूठे श्रद्धाजली कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का एक बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा सभी अलग-अलग प्रकार से कार्यक्रम की सराहना करते रहे जगह जगह सामाजिक संगठनों ने कार्यकर्ताओं वे कलाकारों का जोरदार स्वागत कर हौसला अफजाई किया नृत्य करते-करते चौरी चौरा कस्बे में कलाकारों के दल ने शहीद स्मारक में प्रवेश कर चौरी चौरा के अमर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की नृत्य करने वाले कलाकारों में त्रिशिका गुप्ता, सक्षम गुप्ता, शौर्य गुप्ता, सुर्वणा गांगुली, अक्षिता मिश्रा, श्रेया गुप्ता, शगुन गुप्ता, तनीश चौरसिया, सीमा गुप्ता, गौरी कनौजिया, साक्षी गुप्ता, नित्या चौरसिया, निधि कुमारी, अंजली गुप्ता, नरेंद्र प्रताप सिंह, रूप रवि, रदीप कौर, बंदना जयसवाल, विवेक शंकर, सनाया गुप्ता, विनीता गुप्ता, रिधान गुप्ता, अभिजीत सिंह, रुचि कोरी, रूबी कोरी, धर्मेंद्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता आदि कलाकारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए महिला डॉक्टर की टीम भी मौके पर उपस्थित रहे छोटे बच्चों की कला देखकर लोग झूम उठे उपस्थित लोगों ने बाल कलाकारों के साथ खूब सेल्फी ली इस अवसर पर नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता भाजपा विधायक संगीता यादव उप जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा नायब तहसीलदार अलका सिंह प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता राजस्व कानूनगो मुकेश चौधरी दिनेश गुप्ता राकेश दुबे अमित नमन मुकामी पुलिस मुस्तैदी के साथ मौजूद रही