कोराना की दूसरी लहर के बचाव के लिए मास्क वितरण कर दिया सुरक्षित रहने का संदेश
मंडावर (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा की प्रधानाध्यापिका अनीता अवस्थी ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को ग्रामीणों के घर घर जाकर कोराना की दूसरी लहर की भयानकता के बचाव के उपाय बताने के साथ लोगों को मास्क बांट कर लगातार मास्क लगाने बार बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करने के साथ 45 वर्ष से अधिक के सभी लोग कोराना रोधी टीकाकरण करा कर सुरक्षित रहने का संदेश दिया उन्होंने लोगों को कहा कि कोराना वैक्सीनेशन के लिए किसी प्रकार का भ्रम ना पाले वैक्सीनेशन हमारी सुरक्षा के लिए है हमारे अपनों के भविष्य के लिए है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना वैक्सेशन करा कर सरकार के हम सब को सुरक्षित रखने के प्रयास को सफल बनाएं
उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को समझें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें कोराना की दूसरी लहर में वायरस का प्रभाव अधिक घातक है और संक्रमण की रफ्तार भी पहले से कई गुना अधिक घातक है इसके बचाव के लिए घर पर रहें सुरक्षित रहें गौरतलब है कि पूर्व में भी अनीता अवस्थी द्वारा ग्रामीणों को कोरोना बीमारी से बचाव के उपाय के साथ लोगों को अपने हाथ से सिले हुए मास्क वितरण कर जागरूक किया गया था