भरतपुर जिले के कामां को बृज भूमि कामवन से बृज मेवात घोषित करने को लेकर जनांदोलन शुरू, कल कामाँ बाजार रहेगा बन्द
भरतपुर (राजस्थान/ हरिओम मीणा) जिले की ब्रजनगरी कामां के नाम से होने वाली छेड़छाड़ को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर
- स्वागत द्वारों पर अंकित ब्रजनगरी कामां का नाम बदलकर पर बृज मेवात किए जाने के प्रस्ताव का किया पुरजोर विरोध
- कस्बे के चारों ओर लगे स्वागत द्वारों पर ब्रज नगरी हटाकर बृज मेवा़त करने का हो रहा है विरोध
- भाजपा खैमे के पार्षद व कामां शहर भी खुल कर रहा है विरोध, बृज रक्षा के लिए रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा भी आए मैदान में
- पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक-दो दिन में कर सकते हैं कामां क्षेत्र का दौरा, कहा- नगरपालिका की ऐसी हरकतों से बिगड सकता है कामां क्षेत्र का सौहार्द
- बैठक में बाहरी व्यक्ति व ऐजेंडा 3 पर जताई नाराज़गी , ऐजेंडा 3 को लेकर पूर्व मंत्री मदनमोहन सिंघल सहित पूर्व मंत्री भी उतरे विरोध में, पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन
- नगरपालिका की प्रथम साधारण सभा की बैठक से पूर्व पालिका के बाहर हो रहा जोरदार हंगामा, हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों के लोग कर रहे नारेबाजी
- नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में विधायक जाहिदा खान भी हैं मौजूद, बैठक के एजेंडे में प्रमुखता से लिया गया है ब्रज के साथ मेवात नाम को जोड़ने का प्रस्ताव
- कस्बे के समाजसेवी संगठनों के लोग नगरपालिका के बाहर दे रहे शांतिपूर्ण धरना
- बृज भूमि कामवन को बृज मेवात घोषित करने को लेकर व्यापार मण्डल के आव्हान पर कल रहेगा बाजार बन्द,
- नगरपालिका की प्रथम साधारण सभा की बैठक के बाद पालिका के बाहर व्यापार मण्ड़ल के जिला संरक्षक व पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल, पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित युवा नेता विजय मिश्रा ने किया संयुक्त आवाहन,
- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका की बैठक में बृज मेवात नाम को जोड़ने का प्रस्ताव बताया जा रहा सर्व सम्मति से पारित,
- प्रस्ताव के विरोध स्वरूप कल रहेगा कस्बे का बाजार पूरी तरह बन्द।
- विधायक जाहिदा खान के मुख्य आतिथ्य व पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के अध्यक्षता में हुई थी बैठक, नगर पालिका की बैठक में प्रस्ताव मे किया गया आंशिक संशोधन
- स्वागत द्वारों पर नही होगा कोई भी नाम अंकित, पार्षदों की शक्तियां (194/245) ईओ में समाहित करने का प्रस्ताव हुआ खारिज
- कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामबिहारी गोयल ने दी जानकारी