अग्नि पीड़ित परिवार को माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि ने उपलब्ध कराई सहायता
माचाड़ी (राजगढ़, अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी कस्बे में ईशवाना मार्ग पर बैरवा बस्ती में गुरुवार को चूल्हे की चिंगारी से नानगराम बैरवा पुत्र गिरधारी लाल बैरवा के मकान के कच्चे छप्पर में आग लग जाने से नगदी सहित घरेलू सामान के साथ तेरह हजार सात सौ रुपए सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। जिसकी सूचना समाचार पत्रों द्वारा माता श्री गोमती देवी संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा को जानकारी के बाद शनिवार को संस्था माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि(लुपिन) अलवर द्वारा रैणी ब्लॉक के ग्राम पंचायत माचाड़ी में अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया नानगराम बैरवा पुत्र गिरधारी लाल बैरवा को संस्था के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चंद गुप्ता संजय शर्मा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया। जिसमें में अग्नि पीड़ित परिवार को चार कटोरी,चार गिलास,चार थाली, पांच छोटी चम्मच, एक बड़ी चम्मच, एक चाय दानी, एक परात, एक बड़ी भगुनी सब्जी बनाने की, एक त्रिपाल कच्चे मकान को ढकने के लिए, दो दरी, दो कंबल, आदि सामान पीड़ित परिवार को प्रदान किए। साथ ही ग्रामीणों ने गरीब परिवार को राज्य सरकार से अनुदान दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर मदन लाल बैरवा, विनोद धाकड़, नागराज शर्मा,मोहित, रवि सहित मोहल्ले उपस्थित थे।