गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नही होने से प्रसूता महिला परेशान
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक का पद कई वर्षों से रिक्त होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि स्वास्थ्य केंद्र में काफी अधिक संख्या में डिलीवरी होती है जिसके बाद भी चिकित्सा विभाग के द्वारा महिला चिकित्सक की नियुक्ति यहां नहीं की गई है
क्षेत्र के ग्राम वासियों का कहना है कि उन्हें महिलाओं को मजबूरी मे पुरुष चिकित्सक को दिखाना पड़ता है और कई बार महिलाएं अपनी समस्याएं पुरुष चिकित्सक को नहीं बता पाती हैं साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में फीमेल नर्स की संख्या भी कम होने के कारण भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिनके बारे में चिकित्सा विभाग को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से विगत लगभग 20 वर्षों से किसी की भी नियुक्ति यहां नहीं की गई है
वर्तमान समय में भी स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो ही डॉक्टर हैं जो कि लगातार यहां सेवाएं दे रहे हैं लेकिन मरीजों की अधिकता के चलते यह नाकाफी साबित हो रहे हैं क्योंकि कई बार एक डॉक्टर की छुट्टी पर चले जाने के कारण दूसरे डॉक्टर को दिन-रात अपनी सेवाएं देनी पड़ती है जिससे कि उन पर अत्यधिक कार्यभार आ जाता है