चिकित्सा विभाग ने मौसमी बीमारियों बचाव के लिए उपखंड में चलाया अभियान
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग --12अक्टूबर ड़ीग यंहा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को ड़ीग कस्बे तथा गांवों में 141 टीमो के माध्यम से ड़ीग कस्बा और 109 गावों में सर्वे कार्य कर 193 घरों औऱ 24309 कंटेनरों लार्वा की जांच की गई।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार जांच के दौरान 149 जगह लार्वा पाए गए जो उपचारित किए गए । 625 कंटेनर खाली कराए गए व 9331 कंटेनरो में टेमीफोस डाला गया। 1972 नाली व गड्ढों में एमएलओ डाला गया। सोमवार को बुखार से पीड़ित रोगियों के रक्त के नमूने लिए गए ।135 बुखार के रोगी पाए गए जिन्हें बुखार की दवा दी गई। घरों में अतिरिक्त भरे बेकार पानी को फिकवाया गया ताकी मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। एसआई रमेश सिंह के निर्देशन में वायरल प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग कार्य करवाया गया।