कोरोना संकट के समय आगे आया मीना समाज, अस्पताल में भेंट किए 30 बेड सेट
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ देशबंधु जोशी) जहां एक तरफ पूरे भारत में कोरोना अपने चरम पर है और अखबारों में, टीवी पर कोरोना के मरीज अस्पताल में बेड नही मिलने के कारण जमीन पर ही इलाज करवा रहे है।
लोगों को जान की बचानी पड़ रही है। वही हमारे समरसता युक्त समाज का एक जागरूक, नवीन सोच वाला चेहरा सामने आया है। आज राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजगढ़ उपखंड के आस पास के आदिवासी मीना समाज के अधिकारी और शिक्षकगणों द्वारा अस्पताल को 30 बेड सेट भेंट स्वरूप प्रदान किए ताकि हाल में कोरोना के समय और भविष्य में मरीजों को बेड काम आ सके।
इस मौके मीना समाज की तरफ से राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री जौहरी लाल मीना ने 30 बेड, 30 साइड बेंच, 30 बेड मैट्रेस, 30 लॉकर, 03 स्ट्रेचर, 03 व्हीलचेयर प्रभारी अधिकारी को भेंट की।
विधायक ने बताया कि आज 30 बेड सेट कोरोना और भविष्य के हिसाब से समाज ने भेंट किए है। साथ ही उन्होंने समाज के अधिकारी और शिक्षकगणों का अच्छी सोच के साथ सही समय पर आगे आने हेतु धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई किसी एक समाज तथा केवल प्रशासन की नही है बल्कि यह सभी की लड़ाई है। अस्पताल में एक समाज द्वारा दिए गए इन बेड से सभी समाजों का भला होगा। हमे एक ऐसा सांस्कृतिक वातावरण बनाना है जिसमे सभी समाज शांति से रह सके और समान विकास कर सके। इस मौके पर उन्होंने लोगो से अस्पताल में उत्तम सुविधा दिलवाने का वादा किया। इसी मौके पर बेड के उचित कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले बेड उपलब्ध करवाने वाली फर्म को खोजना, उससे मोल भाव करने में अहम भूमिका निभाने के लिए शर्मा मेडिकल के श्री परमानंद शर्मा को भी समाज की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया। वास्तव में ऐसी सोच वाले नागरिकों की जरूरत है। इस मौके पर मीना समाज की तरफ से कई शिक्षक गण अस्पताल की तरफ से प्रभारी अधिकारी मय स्टाफ, श्री परमानंद शर्मा और मीडिया उपस्थित रहे।