अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर बैठक का आयोजन हुआ
बहरोड अलवर
बहरोड़। उपखण्ड के गंडाला गाँव में गुरूवार को अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। लगभग चालीस वर्षों से चली रही अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अहीर रेजिमेंट कार्यकर्ता राव अजीत सिंह ने कहा कि विभिन्न युद्धों में समाज के शहीदों के द्वारा दिए गए बलिदान और शहादत को मद्देनजर रखते हुए सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर जब तक सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर सैन्य इतिहासकार और अहीर रेजिमेंट कार्यकर्ता राव अजीत सिंह, प्रभारी अहीर रेजिमेंट प्रकोष्ठ अखिल भारतीय यादव महासभा सांवल राम यादव, राजपाल सिंह, रामफूल सिंह और सदस्य अहीर रेजिमेंट संघ संघर्ष समिति, राव सुरेंद्र सिंह, संरक्षक अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति
स्वामी हरीश मुनि, एडवोकेट जगजीत सिंह आदि ने अहर रेजिमेंट को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, प्रहलाद, अनिल यादव, मोनू यादव, डा. विरेन्द्र यादव, रामकिशन यादव, रामवतार यादव, डा. पवन यादव, कॅवरसिंह यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
मयंक जोशीला