शहीद देवाराम के नाम पर हो मेहरूकलां उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण
मेहरुकलां (अजमेर,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर ग्रामीणों व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अशोक तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान मेहरुकलां निवासी देवा राम पुत्र कालूराम हरिजन युद्ध के दौरान शहीद हुए। मेहरूकलां निवासी देवाराम हरिजन के नाम से राजकीय विद्यालय का नाम शहीद देवाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेहरूकलां करने की मांग की है। शहीद देवा राम को 16 दिसम्बर 1999 को थल सेना अध्यक्ष वेद मालिक ने शहीद को मातृ भूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया जिस पर शहीद का दर्जा दिया गया।
कैप्टन तिवारी ने कहा की सरकार शहीदों की शहादत पर स्थानीय विद्यालयों का नामकरण उनके नाम से कर नव-पीढ़ी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का मार्ग प्रशस्त करती है। तिवारी ने बताया की 13 जुलाई को नाम करण के लिए प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए है। ऐसे में सरकार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेहरूकलां में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद देवाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेहरूकलां करना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी को उनके बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा मिले। इस दौरान एडवोकेट मोहिंद्र जोशी, संजय शर्मा, सत्तार मंसूरी, शिशुपाल कुमावत, शंकर सेन सहित शहीद देवाराम के के नाम करने की पुरजोर मांग की।