भोरंगी शमशान घाट के अधूरे पड़े रोड निर्माण के लिए ज्ञापन दिया
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- कस्बे के भोरंगी शमशान घाट के अधूरे पड़े रोड निर्माण को लेकर राजगढ़ वासियों की और से उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अभय कुमार मीना को ज्ञापन दिया गया। पूर्व वाईस चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने बताया की विगत 5 वर्षों के प्रयास के बावजूद भोरंगी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते का निर्माण नगर पालिका राजगढ़ द्वारा करवाने में असमर्थ रहते हैं। वह गौरंगी श्मशान घाट जाने वाला प्रमुख मार्ग मालाखेड़ा गेट से जाता है जो कि वार्ड नंबर 18 में पड़ता है। पिछले बोर्ड में सड़क पहाड़ी के नीचे तक बनाई गई। यह रोड लगातार तीन शमशान को जोड़ता है और भोरंगी गौशाला की ओर होता है। अंतिम श्मशान घाट के पास नगर पालिका द्वारा शहर का कचरा डाला जाता है। जो कि प्रताप स्टेडियम के नीचे है। नगरपालिका के ज्यादातर ऑटोट्रिपर् कचरा डालने उसी रोड पर जाते हैं। जिससे रोड पर पत्थर में कचरा होने से कई वाहनों को नुकसान हुआ। शहर के सभी समाजों के अधिकतर श्मशान घाट यही पर है। इस मौके पर एडवोकेट जितेंद्र सैनी, पुखराज शर्मा, महेंद्र शर्मा व प्रमुख व्यकित मौजूद रहे।
रिपोर्ट- महावीर सैन