पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कायकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी गई कि दो-तीन दिन में अगर इस पर कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया तो युवा मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि दीपावली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल को लेकर बेट में कटौती कर जनता को राहत दी गई। उन्होंने देश में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक टैक्स देने वाला राज्य राजस्थान है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि हमारे पडोसी राज्य हरियाणा और उत्तरप्रदेश में राजस्थान से पेट्रोल-डीजल की कीमतें 12 से 15 रुपये तक कम है। क्यूंकि वहां की सरकारों ने वेट कम किया। पंजाब में कांग्रेस की सरकार होते हुये भी वेट कम कर दिया, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार वेट कम करने में पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर युवा मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मांग की है कि जिस तरह केंद्र ने वेट कम किया, वैसे राजस्थान भी वेट कम करे गुर्जर ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान की दुखी जनता राजस्थान सरकार के खिलाफ बगावत का तेवर तीखा करेगी। गुर्जर ने यह भी कहा कि राजस्थान में बिजली भी महंगा, पेट्रोल डीजल भी महंगा है और विकास कुछ भी नहीं हो रहा है। ऐसे में टैक्स का पैसा कहा जा रहा है। इसका एक श्वेत पत्र अशोक गहलोत को जारी करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा निकम्मी और निक्रिस्ट सरकार, नकारा सरकार देश में कोई है तो वह वर्तमान में राजस्थान की सरकार है।
वहीं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने आज ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि आज युवा मोर्चा ने छोटी सी पहल की है। अगर दो-तीन दिन में वेट कम नहीं किया तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन किया जायेगा। इससे पहले युवा मोर्चा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में इस मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।