जिला रसद अधिकारी को बहाल करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) जिला रसद अधिकारी अजमेर के पद पर कार्यरत अंकित पचार को सरकार द्वारा बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। राजस्थान राज्य अधीकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के नेतृत्व में मकराना तहसील के राशन डीलरों द्वारा बर्खास्त करने के आदेश का विरोध किया गया हैं। राशन डीलरों ने खाद्य एवं नागरिक सेवा समिति की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गत 21 सितंबर 2021 को खाद्य विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर जिला रसद अधिकारी अजमेर के पद पर कार्यरत अंकित पचार को बर्खास्त कर दिया गया हैं। जो सरासर अन्याय हैं। उन्होंने बताया कि आदेश के विरिध में 1 अक्टूबर 2021 से 3 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय जीरो ट्रांजेक्शन दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत तीन दिनों तक किसी भी उपभोक्ता को राशन वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को पुनः बहाल करने की मांग की हैं। इस दौरान शिवकरण शर्मा, गजेंद्र सिंह, राम अवतार, अब्दुल हमीद, तुलसीराम, इमरान, मांगू सिंह, हैदर अली, मोहम्मद अशफाक, पृथ्वीसिंह, अजय, हारून सहित अन्य डीलर मौजूद थे।