चंबल की पाइप लाइन बिछाने में भाजपा पार्षदों की वार्डो में किये जा रहे भेदभाव को लेकर सहायक अभियंता को सौपा ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल ड़ीग की ओर से चंबल परियोजना में भाजपा पार्षदों के वार्डों में पाइप लाइन बिछाने को लेकर किए जा रहे भेदभाव व पक्षपात पूर्ण रवये को लेकर तथा पानी की अन्य समस्याओं के संबंध में बुधवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के नाम सहायक अभियंता ईशु नारंग को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीग कस्बे में चंबल परियोजना की पाइप लाइन डालने के कार्य में भाजपा के पार्षदों की वार्डो में भेदभाव किया जा रहा है। इसके चलते उनकी वार्ड के वाशिंदों को पीने के लिए चंबल का मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ वर्तमान में जो नलों पानी आ रहा है। उसमें पानी का प्रेसर बहुत कम है। जिसके कारण लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है और उन्हें प्रतिदिन टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।ज्ञापन में चेतावनी दी गई है यदि शीघ्र की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।जिस पर सहायक अभियंता नारंग ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि 15 दिवस के अंदर ज्ञापन में दी गई शिकायतों को दूर कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, योगेश कोली,ओम प्रकाश कौशिक, इंद्रजीत सांखला,जगदीश फौजी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।