SDM के साथ बहरोड़ विधायक के दुर्व्यवहार के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) राजस्व सेवा परिषद के तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में बहरोड़ एसडीएम सन्तोष कुमार मीणा के साथ विधायक बलजीत यादव द्वारा 05 जुलाई को दुर्व्यवहार करने को लेकर एसडीएम केशव कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान बहरोड़ एसडीएम सन्तोष कुमार मीणा में पद स्थापित है। 05 जुलाई को सन्तोष कुमार मीणा के साथ बहरोड़ विधायक दुर्व्यवहार किया गया व कार्यालय में बंधक बनाया गया। वही विधायक द्वारा एसडीएम पर कार्यालय में शराब पीकर आने का झूठा आरोप लगाया गया। ज्ञापन में बताया कि विधायक द्वारा पूर्व में अन्य अधिकारी के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता रहा है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की अपनी एक प्रतिष्ठा व जिम्मेदारी है एवं साथ ही प्रशासनिक तंत्र जिसमे अधिकारी व कर्मचारी होते है। ज्ञापन में बताया कि लोक कल्याणकारी कार्य दोनों के समन्वय तथा एक दूसरे का परस्पर सम्मान करने से ही हो सकते है। लेकिन विधायक बलजीत यादव द्वारा अपनी मर्यादा की सीमाएं लांघ कर अधिकारियों के आत्मसम्मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। यदि उनका व्यवहार इसी प्रकार रहा तो आने वाले समय मे निश्चित तौर पर कर्मचारी एवं अधिकारी उनके विरोध एकजुट होंगे। जिससे प्रशासनिक गतिरोध उत्पन्न होगा एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन में विधायक द्वारा उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर राजस्व सेवा परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।