कॉलेज छात्र छात्राओं को फीस में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सम्पूर्ण देशभर में पिछले सालों से चल रही कोरोना महामारी से वर्तमान समय मे हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार उदयपुरवाटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है l ज्ञापन में छात्र नेता सुशील सैनी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजे बन्द थी जिसको लेकर विद्यार्थी वर्ग अपना अध्ययन निरंतर रूप से करने में असमर्थ रहे, कॉलेजों व विश्वविद्यालय में बिना पढ़ाई विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया फिर भी विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क वसूला गया जो विद्यार्थियों को वापस किया जाए कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने की संभावना होने के कारण विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को जल्द से जल्द ऑनलाइन कक्षाओं और पाठ्यक्रम की सुविधा विद्यार्थियों को जल्द से जल्द करवानी चाहिए जिससे विद्यार्थी वर्ग और पीड़ित होने से बच सके साथ ही कार्यकर्तओं ने मांग की विद्यार्थियों के हित के लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में छात्र संघ अध्यक्ष सहित तीन विद्यार्थियों को छात्रों के हित की मांगों पर निलंबन किया गया उनके निलंबन को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की इस दौरान राजेन्द्र सैनी, कर्मवीर असवाल, रितिक असवाल, हरि, धर्मपाल, विजेंद्र खडोलिया चिराना, रामलाल सैनी आदि मौजूद थे!