मनरेगा में दौ सौ दिन काम और मजदूरी छः सौ रुपए दिलाने की मांग का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ में इब्तिदा संस्था की नरेगा संघर्ष मोर्चा समिति सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एसडीएम रेनू मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि लाकडाउन के कारण राज्य से बाहर काम करने वाले अपने गांव लौट आए हैं। प्रवासी श्रमिकों को काम दिया जा रहा है लेकिन अनेक श्रमिकों के जाबकार्ड नहीं बने हैं। और काम केवल सौ दिन दिया जा रहा है गांव में मजदूरी के अन्य विकल्प नहीं के बराबर है ऐसे में एक साल तक श्रमिक के परिवार का गुजारा मुश्किल है। इसलिए मनरेगा में एक वर्ष में काम के दौ सौ दिन किए जावें और मानदेय को बढा कर छः सौ रुपए प्रतिदिन करने की मांग की है।
इसके अलावा मांग की है कि श्रमिकों को ग्राम सभा और वार्ड सभा में लिए गए प्रस्तावों के अनुसार काम दिया जावे ना कि रेलवे और पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में।
ज्ञापन देने वालों में भाग्य श्री सैनी, राजेंद्र कौर,फरजीना, मीरा सैनी, भगवान देई,खेमचंद मौजूद रहे
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट