विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर दिया प्रकृति बचाने का संदेश
नारायणपुर । कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुण्डावरा के युवा शक्ति समिति की टीम के द्वारा शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थानों पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए लगभग दो दर्जन छायादार पौधे लगाए गए। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठण्डू की ढाणी, पंचायत भवन में व श्मशान घाट तालवृक्ष में पौधे लगा कर उसमें रोजाना पानी डालने की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों ने स्वेच्छा से ली। समिति सचिव अमित सनवाल ने बताया कि हरी-भरी प्रकृति से वातावरण शुद्ध रहता है और सभी को एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष हीरालाल गढ़वाल में सभी सदस्यों को पेड़ों में रोजाना पानी डालने के साथ-साथ उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर अध्यक्ष हीरालाल गढ़वाल, सचिव अमित सनवाल, कोषाध्यक्ष राजेश खरेरा, उपाध्यक्ष महेश सैनी, संगठन मंत्री महेंद्र बाल्याण, ग्रामसेवक सतीश कुमार, पंचायत सहायक देवेंद्र कुमार शर्मा, मनोज भूरान, विक्रम भूराण, अमर भूराण, महेश वर्मा, अध्यापक देशराज गढ़वाल, अध्यापक मुकेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।
सुनील कुमार