राज्यमंत्री भजनलाल ने भी खनन क्षेत्र को डीनोटीफाई करने का मुददा उठाया
भरतपुर,राजस्थान
बयाना, (23 सितम्बर) बयाना विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बन्ध बारैठा वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में लगे प्रतिबन्ध के चलते बर्षाे से बन्द पडे इमारती पत्थर के खनन कार्य को लेकर अब प्रदेश के राज्यमंत्री डा0सुभाषगर्ग के बाद अब राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सरंक्षित वन्य जीव अम्यारण क्षेत्र के वन रहित इलाके की पहाडियो को डीनोटिफाई कर उनके स्थान पर दूसरे वन क्षेत्र विकसित करने की मांग की है। उन्होने मुख्यमंत्री को बताया है कि बन्ध बारैठा वंशीपहाडपुर वन जीव अभ्यारन्य क्षेत्र पर लगे प्रतिबन्धो के चलते यहां इमारती पत्थर के खनन का कारोबार बन्द होने से चोरी छुपे अवैध खनन होने से सरकारी आदेशो व राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है। वहीं लाखो परिवार बेरोजगार हो रहे है। अगर जंगल जमीन व जानवर रहित क्षेत्रो को डिनोटिफाइड कर वहां इमारती पत्थर की खानो की लीजो का वैघानिक आवंटन कर दिया जाऐ तो लाखो लोगो को रोजगार मिलेगा वहीं सरकार का भी काफी राजस्व बढेगा। उन्होने बताया है कि अगर इस समस्या पर अभी ध्यान नही दिया गया तो भविष्य मे इसके गंम्भीर परिणाम हो सकते है। मुख्यमंत्री में इस मामले केन्द्र सरकार को पत्र भेजा जाना बताया है। इस मामले को लेकर तीन दिन पूर्व क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली ने भी लोकसभा में यह मुददा उठाया था।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट