राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने किया दौरा, हलैना व वैर में आमजन से हुए रूबरू
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को वैर विधानसभा क्षेत्र के कस्वा हलैना,वैर एवं भुसावर सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा कर आमजन से रू-ब-रू हुए और क्षेत्र की समस्याएं सुनी एवं बेमौसम की बरसात,ओले व अन्धड से हुए फसल नुकसान का जायदा लिया। साथ ही कस्वा वैर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की निरीक्षण कर कोरोना बचाव वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी ली। जिन्होने कहा कि आयु सीमा के तहत आ रहे आमजन एवं 45 साल से 60 साल तक आयु के रोगियों के वैक्सीन अवश्य लगाए और वैक्सीन टीकाकरण के लक्ष्य को समय पर पूरा करे,उन्होने सीएचसी प्रभारी एवं अन्य चिकित्सकों से अस्पताल परिसर एवं आसपास स्वच्छता को विशेष ध्यान देने एवं रोगी के उपचार पर ध्यान देने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री जाटव ने वैर प्रशासन से आमजन की समस्याओं का 24 घन्टे में समाधान करने एवं सरकारी योजनाओं से पात्र व्यक्ति व परिवार को जोडने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री जाटव ने हलैना से वैर वाया गोविन्दपुरा सडक का निरीक्षण किया और हलैना स्थित दिवंगत सरपंच रमेशचन्द गुप्ता के आवास पर गणमान्य नागरिकों की समस्याएं सुनी और पूर्व उप सरपचं भरतलाल गुप्ता के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होने क्षेत्र में हुए बरसात,ओले व अन्धड से नुकसान की जानकारी ली और पीडित किसानों की सर्वे कराने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री जाटव के साथ तोताराम प्रधान, अंकुश गुप्ता, ऋृषि वदनपुरा, गिर्राजसिंह सरपचं, पूर्व सरपचं हरीराम डागुर, सरसैना के सुरेशचन्द सैनी, नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, वैर के चेयरमेन विष्णु कुमार महावर,पूर्व पालिका चेयरमेन चन्द्रप्रकाश अवस्थी, संजीत जैमन आदि मौजूद रहे।