बड़ौदा बैंक डकैती की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार
सोडावास (नीमराणा, राजस्थान/ मनीष सोनी) क्षेत्रीय बडौदा ग्रामीण बैंक सोड़ावास की लूट की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को हथियार सहित गुरुवार की रात्रि को गिरफ्तार किया। राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी के निर्देशानुसार ए़ंव गुरु चरण राव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा, महावीर सिंह शेखावत डीएसपी नीमराणा के सुपरविजन में मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में 30 सितंबर की रात्रि को लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल राजपाल सिंह पुलिस चौकी प्रभारी सोडावास , पवन कुमार , सतपाल , राजवीर सिंह एएसआई मुंडावर, सतपाल , प्रीतम सिंह, प्रेम सिंह, जोगेंद्र , सन्दीप ने बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों से एक देशी पिस्टल , 32 बोर , दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी मनीष उर्फ मोहलद्दा, एक देसी कट्टा, 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, सहित आरोपी हेमंत उर्फ काला, एक धारदार चाकू सहित आरोपी आशीष जोरिया को भी गिरफ्तार किया । आरोपी हेमंत उर्फ काला है खैरथल पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी करीब एक दर्जन प्रकरणों में है चालान शुदा अपराधी है। आरोपी मनीष उर्फ मोहलद्दा भी आधा दर्जन मुकदमों में चल चालान शुदा अपराधी है। आरोपी मनीष उर्फ मोहलद्दा द्वारा पूर्व में करीब 2 माह पहले कनीना पुलिस थाना इलाके में व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर किसी व्यापारी पर फायरिंग की थी। आरोपी मनीष उर्फ मोहलद्दा पुलिस थाना कनीना के रंगदारी फायरिंग के प्रकरण में चल रहा है फरार। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक आई 20 कार भी बरामद की गई । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक आई 20 कार एंव दो लोहे के सरीये एवं 20 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है ।