विधायक अमरसिंह जाटव ने बयाना में किया कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन
लुपिन ने उपलब्ध कराए आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर व रोगी स्वच्छता हाईजिन किट
भरतपुर जिले के बयाना प्रशासन एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्वा स्थित देवनारायण कन्या काॅलेज पर बनाए गए कोविड केयर सेन्टर तथा लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा कोविड पाॅजिटिव व संक्रमण पीडित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ को उपलब्ध कराए आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर व राहत सामग्री का उद्घाटन बयाना-रूपवास विधानसभा के विधायक अमरसिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका के चेयरमेन विनोद कुमार बटटा,मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.धर्मेन्द्र चैधरी,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा,लुपिन के जिला ग्रामीण उद्योग अधिकारी हेमन्त शर्मा,एसीपीएम डाॅ.भीमसिंह,सीएचसी प्रभारी डाॅ.जोगेन्द्रसिंह व सीबीईओ कुवरसिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने की।
विधायक अमरसिंह जाटव ने कहा कि बयाना में कोविड केयर सेन्टर बनने से रोगी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा के लिए राज्य में कोविड प्रोटोकाॅल जारी है और प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर कोविड सेन्टर तथा कोविड केयर सेन्टर खोले जा रहे है,यदि अन्य स्थान पर भी आवश्यकता पडी तो वहां भी ये सेन्टर खोले जाऐगे। उन्होने कहा कि कोविड सेन्टर पर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाऐं मिलेगी। जहां लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा रोगियों की सेवा के लिए स्वच्छता हाईजिन किट एवं आवश्वक राहत सामग्री के अलावा अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों के द्वारा भेजे गए आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर सीएसची एवं कोविड सेन्टर को उपलब्ध कराए है। लुपिन के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर जगदीश यादव ने बताया कि लुपिन के द्वारा कोविड सेन्टर एवं कोविड केयर सेन्टर को आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर,प्रतिदिन काम आने वाली आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की गई है। कार्यक्रम में शिवसिंह धाकड,चन्द्रप्रकाश सेन,निशा सहगल आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी